6 माह से सरपंच लापता
खरसिया क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक सरपंच पिछले 6 महीनों से लापता है और उसकी पत्नी पिछले 6 महीने से उस लापता पति की तलाश में परिजनों सहित भटक रही हैं

परिजन ढूंढ-ढूंढ कर हो रहे हलाकान
रायगढ़। खरसिया क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक सरपंच पिछले 6 महीनों से लापता है और उसकी पत्नी पिछले 6 महीने से उस लापता पति की तलाश में परिजनों सहित भटक रही हैं और इसमें सबसे बड़ी विडंबना की बात यह है कि अभी तक उस महिला की प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हो पा रही। छाल क्षेत्र के ग्राम धुसकामुड़ा सरपंच नारायण सिंह राठिया की पत्नी दरबारी बाई राठिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान अपनी पूरी कहानी बताई।
श्रीमती राठिया ने बताया कि पिछले वर्ष अगस्त माह में उनके पति अपने किसी संबंधित को खोजने के लिए कुछ लोगों के साथ दिल्ली गए थे थे। 1 सितंबर 2017 को रात को 9 बजे उनके अपने पति से अंतिम बार बात हुई थी।
जिसमें उन्होंने दो-तीन दिन के भीतर वापस आने की बात कही थी। उसके बाद उसके पति के साथ गए लोग तो वापस आ गए लेकिन उनके पति का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। महिला द्वारा पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट के लिए संबंधित चौकी से लेकर बड़े अधिकारियों तक लिखित में आवेदन दिया गया था। लेकिन महिला के अनुसार अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
हो सकता है रिपोर्ट लिखे जाने को लेकर कुछ कानूनी बातें भी हो जैसे कि वह व्यक्ति दिल्ली से गुम हुआ है तो इसकी रिपोर्ट भी वही उसी थाने में होनी चाहिए। लेकिन यह बात भी गंभीर चिंतन वाली है कि लापता व्यक्ति एक सरपंच है तो स्वाभाविक रूप से जनप्रतिनिधि भी है। 5 बच्चों का पिता है। जिसमें तीन नाबालिक हैं। वह शिक्षित भी है।
दिमागी रूप से भी ठीक है। तो फिर उसने 6 महीनों में परिवार से संपर्क क्यों नहीं किया और तब जब आखरी बार उसने घर वापस आने की बात कही थी। काफी लंबा समय बीत चुका है, इमसें किसी अनहोनी की घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इन्हीं सब परिस्थितियों को देखते हुए मीडिया जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को उक्त पीड़ित महिला की याचिका को गंभीर रुप से लिया जाना चाहिए।


