सरपंच पति ने प्रधानमंत्री आवास के लिए 10-10 हजार वसूले
ग्राम पंचायत हरिनभ_ा सरपंचपति पर हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए 10-10 हजार रूपये वसूलने की शिकायत बलौदाबाजार कलेक्टर राजेश सिंह राणा से षपथपत्र देकर किया है

सिमगा। ग्राम पंचायत हरिनभ_ा सरपंचपति पर हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए 10-10 हजार रूपये वसूलने की शिकायत बलौदाबाजार कलेक्टर राजेश सिंह राणा से षपथपत्र देकर किया है ।
ग्राम पंचायत हरिनभट्टा निवासी प्रभु पिता समयलाल सतनामी, दिवाकर पिता मोहितराम धर्मेन्द्र पिता रमेश सतनामी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हम लोगों का शासन द्वारा स्वीकृत सूची में नाम दर्ज होने की जानकारी मिला।
उसके बाद हमारे खाते में प्रथम किस्त 48 हजार रूपये जमा हुआ। सरपंच पति दीपक पिता जुड़ावन सतनामी नेआकर हम हितग्राहियों को कहा कि मैं तुम लोगों का आवास स्वीकृत कराया हूं ।
कहकर प्रभु सतनामी से 10 हजार रूपये सनत दिवाकर से 5 हजार रूपये धर्मेन्द्र बघेल से 10 हजार रूपये जोर जबरदस्ती करते हुए की नहीं दोगे तो तुम लोगों का पैसा नहीं निकलेगा कहकर ले लिया है । सरपंच पति द्वारा जबरदस्ती रूपया उगाही करने के चलते हम लोग मकान निर्माण करने में असुविधा महसूस कर रहे हैं ।
इसी तरह ग्राम केे अन्य हितग्राहियों से भी दीपक जोशी ने अवैध उगाही कर भ्रष्टाचार किया है । तीनों हितग्राहियों ने शपथपत्र केे साथ सरपंच पति हरिनभट्टा की षिकायत कलेक्टर राजेष सिंह राणा से की है। इस संबंध में दीपक जोशी ने कहा कि मेरे राजनैतिक विरोधी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं ।


