सास की जगह बहू को ग्रामीणों ने चुना सरपंच
जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरपंच के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु निर्वाचन संपन्न कराया गया

कोरबा। जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरपंच के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु निर्वाचन संपन्न कराया गया। इसके परिणाम घोषित होने के साथ विजयी सरपंचों के समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी।
इसी क्रम में पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के दूरस्थ वनांचल ग्राम पंचायत घोसरा की सरपंच रही सूरज बाई की मृत्यु होने पर रिक्त पद की पूर्ति हेतु चुनाव कराया गया। चुनाव में स्व. सूरज बाई की बड़ी बहू बिफईया बाई पति पवन सिंह को ग्राम वासियों ने अपना सरपंच चुना। पोड़ी-उपरोड़ा के तहसीलदार घनश्याम तंवर की उपस्थिति में हुए शांतिपूर्वक मतदान में कुल 838 मतदाताओं ने वोट डाले।
बिफईया बाई को 473 मत प्राप्त हुए जबकि प्रतिद्वंदी चांदनी बाई को 300 वोट मिले। इस तरह 173 मतों से बिफईया बाई सरपंच चुनी गई। यहां 28 मत निरस्त घोषित किए गए। सरपंच निर्वाचित होने उपरांत बिफईया बाई ने कहा कि ग्राम पंचायत के विकास को लेकर वह अपनी सास के सपने को साकार करेगी।
जीत का श्रेय ससुर भंवर सिंह सहित ग्रामवासियों को दिया। इसी क्रम में करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत तुमान में हुए उपचुनाव में श्रीमती ललिता बाई कंवर 381 मतों से विजयी होकर सरपंच चुनी गई। ग्राम पंचायत महोरा में श्रीमती चंद्रीका बाई 125 वोट से विजयी होकर सरपंच बनी।


