सरगुजा युनिवर्सिटी का परीक्षा परिणाम घटिया
गठन के बाद से ही सरगुजा विश्वविद्यालय सूर्खियों में रहा है। इस बार विश्वविद्यालय के नतीजे काफी निम्न स्तरीय आए है

अंबिकापुर (देशबन्धु)। गठन के बाद से ही सरगुजा विश्वविद्यालय सूर्खियों में रहा है। इस बार विश्वविद्यालय के नतीजे काफी निम्न स्तरीय आए है। पोस्ट ग्रेजुएट के जो नतीजे आए हैं, उनमें एक विषय में छात्रों का पासिंग पर्सेंटेज सात दशमलव सात है तो एक विषय ऐसा भी है जिसमें आठ सौ में से चार सौ बीस छात्र फ़ेल हो गए ।
एमए अर्थशास्त्र पूर्वार्ध के पर्चे में 297 परीक्षार्थी बैठे और 275 फ़ेल हो गए हैं कईयों के अंक शून्य आए हैं। एमए समाजशास्त्र पूर्वार्ध की परीक्षा में 800 ने परीक्षा दी 420 फ़ेल हो गए। एमए भूगोल पूर्वार्ध में 65 ने परीक्षा दी 17 फ़ेल हो गए और एमएससी वनस्पतिशास्त्र फायनल में अद्भूत रिजल्ट आया है। बाटनी फायनल पेपर में पूरा डब्बा गोल हो गया है पास का पर्सेंटेज है शून्य मतलब एक भी छात्र पास नहीं हुए।
अब इस मामले में वजह तलाशने पर कोई जवाब नहीं आता। जवाब में सिफ़र् चुप्पी है। पर वजह साफ़ है विषय तो विश्वविद्यालय ने बतौर कोर्स ले लिए हैं लेकिन फैकल्टी शून्य है। उल्लेखनीय है कि 10 वर्ष बाद भी सरगुजा विवि की अपनी बिल्डिंग नही है। ना ही विवि में स्टाफ एवं अच्छे प्रोफेसरों की भर्ती की गई है जिसके चलते विवि की छबि लगातार धूमिल होती जा रही है।


