नए बरस में सरगुजा के किसानों को मिली बड़ी सौगात
नए बरस के पहले दिन से सरगुजा के किसानों को जिला प्रशासन ने वो सौग़ात दी है

अम्बिकापुर । नए बरस के पहले दिन से सरगुजा के किसानों को जिला प्रशासन ने वो सौग़ात दी है कि उन्हे शायद ही इससे बेहतर कोई तोहफ़ा मिलता जिला प्रशासन के इस फ़ैसले से जिले के 8 हज़ार 27 हेक्टेयर रबी फ़सलो को सिंचाई के लिए पानी मिल जाऐगा।
विदित हो कि सरगुजा फ़िलहाल इकलौता जिला है जो किसानों को रही फ़सल के लिए पानी उपलब्ध करा रहा है जबकि शेष जिलो में किसानों और प्रशासन के बीच रबी की फ़सल के लिए पानी की उपलब्धतता को लेकर विवाद की स्थिति है वहीं कई जिलो में पानी को लेकर जिला सरकारों ने सीधे नहीं कह दिया है।
डीएम किरण कौशल ने कहा हमारे पास पानी का पर्याप्त स्टॉक है। पचास प्रतिशत रिज़र्व रख कर। शेष पानी रबी फ़सल के लिए उपलब्ध कराने का फ़ैसला बीते 24 नवंबर को ले लिया गया था। सरकार के भी निर्देश थे कि यदि पानी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है तो किसान को रबी की फ़सल के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए।
सरगुजा जिले में चार मध्यम सिंचाई परियोजनाएँ। 57 लघु परियोजना 33 व्यपवर्तन योजना 24 एनीकट योजना मौजुद हैं जिनमें पानी पर्याप्त है जिसका लाभ अब किसानों को मिलेगा।


