Top
Begin typing your search above and press return to search.

सरगुजा में लगातार बारिश से कई नदियां उफान पर

सरगुजा संभाग में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण संभाग भर के नदी-नाले उफान पर है, वहीं संभाग भर के सभी खेतों में लबालब पानी भर गया है तो कहीं पुल-पुलियों की टूटने की सूचना मिल रही है

सरगुजा में लगातार बारिश से कई नदियां उफान पर
X

अम्बिकापुर। सरगुजा संभाग में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण संभाग भर के नदी-नाले उफान पर है, वहीं संभाग भर के सभी खेतों में लबालब पानी भर गया है तो कहीं पुल-पुलियों की टूटने की सूचना मिल रही है।

कई स्थानों के पुल टूट जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। संभाग भर मेें रुक-रुक कर दो-तीन दिन के अन्तराल में हो रही बारिश ने कई जगह हुये विकास और निर्माण कार्यो की पोल खोल कर रख दी है। क्षेत्र में सड़क, क्षेत्र पुल-पुलियों के बहने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में बीती रात से हो रही तेज बारिश में सीतापुर क्षेत्र में एक सड़क बह गई, वही पुल के ऊपर पानी होने से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।

सीतापुर कॉलेज के पीछे से ग्राम ढेलसरा जाने के मार्ग में रात से हो रही भारी बारिश में एक सड़क का हिस्सा बह गया, जिससे यह मार्ग पूरी तरह बंद हो चुका है, वही मंगरेलगढ़ नदी पुल, मुर्ता मेें पानी पुल के ऊपर से बह रहा है, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है।

मैनपाट क्षेत्र के मछली नदी व मांड नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। मैनपाट व सीतापुर ब्लॉक के कई ग्राम मुख्यालय से कट गये हैं। बलरामपुर जिला के कन्हर, सेंदूर, कुरसा, गेउर, गागर नदी उफान पर हैं। सीतापुर नगर के कई वार्डों में लबालब पानी भर गया है।

कई घरों में बारिश का पानी घुसने से लोग हलाकान हैं। पिछले 24 घंटे मेें सीतापुर में सर्वाधिक 208 मिमी वर्षा कई वर्षों के रिकार्ड को तोड़ दिया है। सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा वर्षा सीतापुर में अब तक दर्ज की गई है। बतौली, सीतापुर व मैनपाट में नदी-नाले उफान पर होने के चलते आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है व जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

इधर प्रतापपुर मार्ग स्थित महान नदी भी उफान पर आया गया है। रपटा के ऊपर से पानी बह रहा है। वहां भी कई घंटे मार्ग बाधित रहने की सूचना है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it