Top
Begin typing your search above and press return to search.

साड़ी हमेशा से मेरे दिल में एक खास जगह रखती है : नीता लुल्ला

ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित समेत कई बॉलीवुड हसीनाएं मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला की डिजाइन की गई कॉस्ट्यूम को पहनना पसंद करती हैं

साड़ी हमेशा से मेरे दिल में एक खास जगह रखती है : नीता लुल्ला
X

मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित समेत कई बॉलीवुड हसीनाएं मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला की डिजाइन की गई कॉस्ट्यूम को पहनना पसंद करती हैं। हाल ही में नीता ने 'लहर' नाम से अपने लेटेस्ट कॉन्सेप्ट साड़ी कलेक्शन को लॉन्च किया है और बताया कि नौ गज की यह साड़ी उनके लिए खास क्यों है।

अपने नए कलेक्शन के बारे में लुल्ला ने कहा, "साड़ी हमेशा से मेरे दिल में खास जगह रखती है। इसकी खूबसूरती और अंदाज बेजोड़ है।"

डिजाइनर ने कहा, "लहर के साथ, मैं इसमें युवापन और मॉडर्न सेंसिबिलिटी शामिल करना चाहती थी। नया 'लहर' कलेक्शन बिल्कुल वैसा ही है और यह मॉडर्न महिला के लिए एकदम सही पहनावा है।"

बयान के अनुसार, हाउस ऑफ नीता लुल्ला द्वारा एनआईएसएसएचके के कलेक्शन को साड़ी के लिए एक लव लेटर के रूप में डिस्क्राइब किया गया है, इसे मॉडर्न महिला के लिए फिर से तैयार किया गया है।

कलर पैलेट कई अवसरों, जैसे शादी और संगीत समारोह से लेकर कलरफुल हल्दी सेरेमनी और शानदार पार्टियों के लिए बनाया गया है। इस कलेक्शन में रफल्स वाली साड़ियां और बस्टियर शामिल हैं। उल्लेखनीय नए फीचर्स में मोबाइल पॉकेट, बेल्ट और गोल्ड बकल शामिल हैं।

मार्च में, लुल्ला ने इंडस्ट्री में 40 साल पूरे होने का जश्न मनाया और आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि उनका यह सफर आसान नहीं था। उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा।

लुल्ला ने कहा, "एक फैशन डिजाइनर होने के अलावा, मैं एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर, एक हाउसवाइफ और एक मां भी हूं। इन सभी रोल्स को निभा पाना और एक रोल से दूसरे रोल में सहजता से बदलाव लाना काफी मुश्किल काम है।"

लुल्ला ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और 1985 से वेडिंग ड्रेसेस डिजाइन कर रही हैं।

बॉलीवुड में उनका कोई गॉडफादर नहीं है, अपनी मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it