वाराणसी में धूमधाम से मनाई गई सरदार पटेल जयंती
देश के पहले गृह मंत्री भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती गुरुवार को यहां धूम-धाम से मनाई गई

वाराणसी। देश के पहले गृह मंत्री भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती गुरुवार को यहां धूम-धाम से मनाई गई।
इस मौके पर अधिकांश सरकारी एवं निजी स्कूल, कॉलेज, विश्विविद्यालयों से लेकर थानों में विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलायी गई। कई स्थानों पर ‘एकता दौड़’ आयोजित किये गए, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं युवा शामिल हुए।
वाराणसी के एडीजी (जोन) बृजभूषण ने अपने कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलायी। उन्होंने पुलिस कर्मियों से जनता से तालमेल कर चलने तथा आपसी सद्भाव बनाये रखने की अपील की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने पुलिस लाइन में स्कूली बच्चों एवं पुलिस कर्मियों की ‘एकता दौड़’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कचहरी, जेपी मेहता इंटर कॉलेज सर्किट हाउस होते हुए होते हुए पुन: पुलिस लाइन पहुंची बच्चों एवं अपने मातहत कर्मियों के साथ श्री कुलकर्णी ने भी दौड़ लगायी। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश सिंह, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह समेत अनेक पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में यहां के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो0 एम के सिंह ने मालवीय भवन से पहली ‘एकता दौड़’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाद में लाल बहादुर छात्रावास से बीएचयू की ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ की ओर से दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।
बीएचयू परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यहां के प्राचार्य डॉ दिवाकर सिंह ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए कहा कि उनके विचार आज भी देश के लिए प्रसांगिक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के साथ भारत रत्न प्रथम उप प्रधानमंत्री के बताये रास्ते पर चलने की शपथ दिलायी।
इससे पहले डॉ सिंह ने के अलावा अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। शिक्षकों एवं स्कूली बच्चों ने लौह पुरुष के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दोनों विभूतियों के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया। इस अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।
सेवापुरी एवं रोहनियां आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनेक स्थानों पर पूर्व उप प्रधानमंत्री की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कई स्थानों पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं एवं युवकों बढ़चढ़कर भाग लिया।


