आग से बस स्टैण्ड में दो दुकानें खाक,20 लाख की क्षति का अनुमान
सारंगढ़ ! आज सुबह पांच बजे के आसपास बस स्टैन्ड के पास पुरानी सब्जी मंन्डी में रामनारायण देंवागन के फर्नीचर दुकान एवं मकरू केशरवानी कें बीज भंन्डार में भीषण आग सें दोनों दुकान जल कर खाक हो गयी है

सारंगढ़ ! आज सुबह पांच बजे के आसपास बस स्टैन्ड के पास पुरानी सब्जी मंन्डी में रामनारायण देंवागन के फर्नीचर दुकान एवं मकरू केशरवानी कें बीज भंन्डार में भीषण आग सें दोनों दुकान जल कर खाक हो गयी है आग कैसे लगी यह कोई नहीं बता पा रहा है। आग से लगभग 15 से20 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है। आगजनी कें समय बगल में ही स्थित शुलभ शौचालय वाले ने बोर सें पानी देनें सें मना कर दिया था।यदि समय पर पानी मिल जाता तो आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता था लेट से फायर ब्रिगेड आने कें बाद आग पर काबू पाया गया तब तक दोनों दुकान जल कर खाक हो चूकी थीं। नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया एवं हर सभंव सहायता का अश्वासन दिया एवं शुलभ शौचालय वाले को पानी नही देने के लिए जोरों से फटकार लगाया एवं भविष्य में ऐसी भूल ना करने की हिदायत भी दी। अमित नें सफाई कर्मचारी को हिदायत दी एवं आम जनों से आग्रह किया कि भीषण गर्मी को देखतें हुऐं कही भी सफाई कें दौरान आग ना लगावें जिससें ऐसी घटना फिर ना घटें
घटना के लगभग दो घण्टे बाद पुलिस महकमे से जयराम सिदार इत्यादि भी घटनास्थल पर पहुंचे । घटना में मकरू साव का दोनों हाथ एवं चेहरा जल गया है जिसे अस्पताल ले जाया गया है। सारंगढ़ में आग लगने की यह घटना नयी नहीं है तथा लगातार आग लगने की घटना के कई कारण हो सकते हैं जिसमें नशेडिय़ों के बीडी गांजा इत्यादि पीकर जलता छोड देनेए,यत्र-तत्र कचरा जलाने या शार्ट सर्किट इत्यादि भी हो सकते हैं परन्तु नगरपालिका में एक ही फायर ब्रिगेड है जिसका की कोई निश्चित नम्बर नहीं है जिससे समय पर सम्पर्क नहीं हो पाता आज सुबह भी एक प्रेस प्रतिनिधि ने सीएमओ तथा अन्य कर्मचारियों से सम्पर्क करने का प्रयास किया था परन्तु फोन नहीं लगने के कारण आज की आग लगने की घटना ने वृहत रूप ले लिया नगरवासियों ने अपेक्षा किया है की नगरपालिका फायर ब्रिगेड का एक निश्चित सम्पर्क नम्बर जारी करे जिससे समय पर सूचना देकर फायर ब्रिगेड बुलाया जा सके। वहीं शिविर एवं से लौटने के बाद एसडीएम आई एल ठाकुर ने नगर के आर आई एवं पटवारी को तत्काल उक्त आग लगने की रिपोर्ट देने को कहा है जिससे प्रभावितों को राहत राशि उपलब्ध कराया जा सके।


