Top
Begin typing your search above and press return to search.

सारंगढ़-सराईपाली सड़क 'भारतमाला' परियोजना में शामिल

देश में सड़कों को लेकर सबसे बड़ी परियोजना भारतमाला परियोजना में सारंगढ़ का नाम भी शामिल है

सारंगढ़-सराईपाली सड़क भारतमाला परियोजना में शामिल
X

छग को 4 राज्यों से जोड़ने के लिए बनेगी 5 नई रिंग रोड
रायगढ़। देश में सड़कों को लेकर सबसे बड़ी परियोजना भारतमाला परियोजना में सारंगढ़ का नाम भी शामिल है। हालांकि अभी कोई विस्तृत जानकारी नही मिल पाई है किन्तु छत्तीसगढ़ में बनने वाली 410 किलोमीटर लंबी सडक़ में सराईपाली से मानिकपुर सारंगढ़ की 33.65 किलोमीटर की सडक़ को इस परियोजना मे शामिल किया गया है। रायगढ़-सारंगढ़-सराईपाली की सडक़ का निमार्ण का कार्य कर रही कंपनी एरा कंपनी के द्वारा सारंगढ़-सराईपाली मार्ग के निमार्ण से हाथ पीछे खिचे जाने की चर्चाओ के बीच आज भारतमाला परियोजना मे सराईपाली-मानिकपुर का नाम होने से यह जर्जर सडक़ से क्षेत्रवासी मुक्ति पा सकेेंगें साथ ही सराईपाली-सारंगढ़ के बीच बिजनेस में काफी बढ़ोत्तरी होगी।

छत्तीसगढ़ को चार राज्यों से जोड़ने के लिये 410 किलामीटर की रिंग रोड़ को भारतमाला परियोजना में मंजूरी दिया गया है। इस परियोजना के तहत छत्तीसगढ़ मे बनने वाली सडक़ो में दुर्ग-रायपुर 80,बिलासपुर-उरगा 77.40,उरगा-पत्थलगांव 105 सरायपाली-मानिकपुर 33.65,कुरुद-विशाखापट्टनम 114 शामिल है। कुल 410 किलोमीटर लंबी इन सडक़ो का काम भारतमाला परियोजना से होगा। वर्तमान में सारंगढ़ के मानिकपुर के पास हरदी-मानिकपुर बाईपास निकल रहा है। जिसके कारण से भारतमाला परियोजना को मानिकपुर तक जोड़ा जा रहा है। सराईपाली से सारंगढ़ की दूरी 40 किलोमीटर है तथा सारंगढ़ से मानिकपुर 7 किलोमीटर की दूरी पर बसा है जहा पर रायगढ़ रोड़ का बाईपास आकर खत्म हो रहा है वही से सराईपाली तक के लिये भारतमाला परियोजना के तहत सडक़ की स्वीकृति मिली हुई है। हालांकि अभी तक इस स्वीकृत सडक़ के बारे में कोई विशेष जानकारी लागत आदि की नही मिल पाई है किन्तु सारंगढ़ से सराईपाली के बीच का 40 किलोमीटर का जर्जर सडक़ से क्षेत्रवासियो को मुक्ति मिलेगी।

गौरतलब रहे कि एरा कंपनी के द्वारा रायगढ़-सारंगढ़-सराईपाली के बीच 83 किलोमीटर सड़क़ का कार्य करवाया जा रहा है किन्तु कंपनी के लेटलतीफी से समय समाप्त होने के बाद भी एरा कंपनी का कार्य 20 फीसदी भी नही हुआ है।

ऐसे मे जर्जर हो चुके सारंगढ़-सराईपाली के लिये चर्चाओ का दौर चल रहा था कि एरा के स्थान पर इसे दूसरी कंपनी बनायेगा या फिर डामरीकरण वाली ही सड़क के रूप मे इसे यथावत रखकर चौड़ीकरण का कार्य किया जायेगा। इन चर्चाओं को आज भारतमाला परियोजना में इस सडक़ के शामिल होने से विराम मिल गया और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। हालांकि अभी तक बड़े अधिकारियो और नेताओ को इस बात की पुख्ता जानकारी नही हो पाई है कि उनके क्षेत्र का सडक़ भारतमाला परियोजना में शामिल हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि इस परियोजना के तहत रायगढ़ सांसद और केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय ने अपने अपने संसदीय क्षेत्र के पत्थलगांव की जर्जर सड़क और सारंगढ़-सराईपाली मार्ग की जर्जर सड़क को इस परियोजना में शामिल कराकर 2019 के चुनावी तैयारी प्रारंभ कर दिया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it