क्षेत्र के कई मजदूर रांची में बंधक,ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत
सारंगढ़ ! विगत चार माह पूर्व से औराचक्का थाना सराईपाली के भगतराम और ठण्डाराम द्वारा सारंगढ क्षेत्र के ग्राम सहसपानी के लगभग दस ग्रामीणों जगबंधु, कुमारी बाई, हीरालाल, तुलसी

सारंगढ़ ! विगत चार माह पूर्व से औराचक्का थाना सराईपाली के भगतराम और ठण्डाराम द्वारा सारंगढ क्षेत्र के ग्राम सहसपानी के लगभग दस ग्रामीणों जगबंधु, कुमारी बाई, हीरालाल, तुलसी, चमनलाल, राधेश्याम, बोधन, खिरोज, लव और कुश को अधिक मजदूरी का लालच देकर राची के ठेकेदार शंकर और बेनी के यहां ईंट भठ्ठी में काम दिलाने के बहाने आज से चार माह पूर्व ले गया था जहां ये मजदूर आज भी बंधक हैं इसका पता परिजनों को तब चला जब उक्त में से एक ग्रामीण जगबंधु पिता जोधीराम वहां से किसी तरह भाग निकला और वह जब गांव पहुंचा तब उसने बताया की उसका तबियत खराब था तथा उसी स्थिति में भी उससे लगातार काम लिया जा रहा था तथा उसे किसी से बात भी करने नहीं दिया जा रहा था तथा बडी मुश्किल से वह उक्त ईंट भठ्ठे से भागकर आया है और बाकी लोग भी भारी तकलीफ में हैं इसी को देखते हुए उक्त छूटे ग्रामीण जगबंधू एवं अन्य ग्रामीणजन के परिजनों ने कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें उक्त बंधको को छुडाने ज्ञापन सौंपा जिस पर कलेक्टर रायगढ ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया हैएउक्त ग्रामीणजन जग कलेक्टर से मिलने के बाद प्रेस से मुखातिब हुए तो पत्रकारों ने पूछा की क्षेत्र में इतना काम होने के बाद भी आप लोग क्यों इतनी दूर काम करने चले गए तो ग्रामीणों ने बताया की सहसपानी क्षेत्र में काम का अभाव है इसी कारण उन्हें मजबूरन बाहर जाना पडा है। अब यह प्रश्न ज्वलंत है कि जहां छत्तीसगढ शासन मनरेगा इत्यादि में काम के अम्बार होने का ढोल पीट रही है वहीं सारंगढ ब्लाक के वनांचल क्षेत्र के सहपानी में काम के अभाव में ग्रामीणों केमपलायन की उक्त घटना अत्यन्त दुखद है।


