सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय ने लालू से की मुलाकात
बिहार में राज्यसभा चुनाव को लेकर तेज सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बगावत कर निर्दलीय जीत दर्ज करने वाले विधान पार्षद सच्चिदानंद राय सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी आवास पहुंचे और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की

बिहार (Bihar) में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) को लेकर तेज सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) से बगावत कर निर्दलीय जीत दर्ज करने वाले विधान पार्षद सच्चिदानंद राय (Sachhidanand Rai) सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी आवास पहुंचे और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (RJD President Lalu Prasad) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद की तारीफ की। लालू प्रसाद से मिलने के बाद सारण के एमएलसी ने इसकी जानकारी फेसबुक पर साझा की। उन्होंने लिखा, ''लम्बे वक्त से लालू प्रसाद के अस्वस्थ रहने की सूचना प्राप्त हो रही थी। अब जबकि राजद प्रमुख पटना आ गए हैं तो मैंने उनसे मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना।''
उन्होंने लालू यादव की तारीफ करते हुए लिखा, ''लालू प्रसाद आज भी वही जिंदादिल, हंसमुख व्यक्तित्व व गरीबों के प्रति चिन्तित दिखे। यह देख कर काफी संतोष मिला कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक प्रतीत हो रहा है। इस दौरान राबड़ी देवी से मुलाकात कर कई विषयों पर चर्चा की।''
उल्लेखनीय है कि भाजपा से बगावत कर सारण से निर्दलीय एमएलसी चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सच्चिदानंद राय 15 मई को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से भी मिल चुके हैं। इस दौरान दोनों के बीच औद्योगीकरण, कृषि सुधार, शहरीकरण और बुनियादा सुविधाओं को सु²ढ बनाने के विषयों पर चर्चा हुई थी।


