सर्राफा बाजार :सोना 30 रुपये लुढ़का; चांदी 500 रुपये फिसली
वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमतों में रही भारी गिरावट के बीच ऊंचे भाव में मांग में आयी कमी से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपये फिसलकर 31,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया

नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमतों में रही भारी गिरावट के बीच ऊंचे भाव में मांग में आयी कमी से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपये फिसलकर 31,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान चांदी की औद्योगिक मांग में भी भारी गिरावट दर्ज की गयी जिससे यह 500 रुपये लुढ़ककर 39,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
वैश्विक बाजार में लंदन का सोना हाजिर 9.15 डॉलर की गिरावट में 1,194.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.00 डॉलर लुढ़ककर 1,197.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.19 डॉलर की गिरावट में 14.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु पर दबाव बढ़ गया है। अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चीन ने रविवार को बैंकाें द्वारा रिजर्व में रखी जाने वाली नगदी में भारी कटौती की घोषण की जिससे डॉलर को अधिक बल मिला। डॉलर में 0.10 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है।


