सिरफिरे आशिक ने छात्रा पर किया चाकू से हमला
मंगलवार को स्कूल जा रही कक्षा 12 वीं की छात्रा को एक सिरफिरे आशिक ने रास्ता रोक कर चाकू से हमला कर दिया
अम्बिकापुर। मंगलवार को स्कूल जा रही कक्षा 12 वीं की छात्रा को एक सिरफिरे आशिक ने रास्ता रोक कर चाकू से हमला कर दिया। आशिक ने छात्रा को कई जगह चाकू से गोद कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना गांधीनगर क्षेत्र के शहर से लगे केशवपुर की है। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने गांव केशवपुर से गांधीनगर हाई स्कूल साइकल से जा रही थी।
जानकारी के अनुसार ग्राम केशवपुर निवासी कक्षा 12 वीं की एक 18 वर्षीय छात्रा मंगलवार को सुबह 11 बजे गांधीनगर स्कूल सायकल से जा रही थी। नाला पार कर जैसी ही वह पावर हाउस विशुनपुर के पास पहुंची थी, तभी केशवपुर निवासी श्यामलाल पैकरा पिता रामचंद्र पैकरा उम्र 25 वर्ष ने उसे रास्ते में रोका और अपने एकतरफा प्यार कर इजहार करने लगा।
छात्रा ने जब उसकी बात को अनसुना कर दिया, तो युवक ने बाल पकड़ कर छात्रा के पीठ, पेट व हाथ में कई बार चाकू से वार कर दिया। छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुये उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक पिछले एक साल से छात्रा को परेशान कर रहा था।
सप्ताह भर पहले भी वह तब्बल से छात्रा पर हमला किया था, परंतु उसकी यह कोशिश नाकाम हो गई थी। आज छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुये सीएसपी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और छात्रा का हाल जाना। गांधीनगर टीआई सुरेश भगत ने छात्रा का बयान लिया। बयान के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


