संतोषी की मौत मामले की जांच के लिए नहीं पहुंची केंद्रीय टीम: सुबोधकांत
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सोची समझी रणनीति के तहत संतोषी मौत मामले की जांच करने आई केंद्रीय टीम को सिमडेगा पहुंचकर बच्ची के परिजनों से बात नहीं करने दिया गया

रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने आज आरोप लगाते हुये कहा कि संतोषी की भूख से हुई मौत मामले की जांच के लिए सिमडेगा आने वाली केंद्रीय टीम वास्तविक स्थल पर पहुंचने की बजाय नगड़ी और गुमला पहुंच गई।
श्री सहाय ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 11 साल की संतोषी की भूख से हुई मौत ने झारखंड की रघुवर दास सरकार की पोल खोल दी है।
उन्होंने कहा कि राज्य के प्रशासनिक अधिकारी एवं सत्ता में बैठे लोग संतोषी की मौत का कारण मलेरिया और कर्ज के बोझ तले दबे किसानों की आत्महत्या का कारण शराब पीना बताकर लोगों का वास्तविक मुद्दे से ध्यान भटका रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सोची समझी रणनीति के तहत संतोषी मौत मामले की जांच करने आई केंद्रीय टीम को सिमडेगा पहुंचकर बच्ची के परिजनों से बात नहीं करने दिया गया बल्कि उस टीम से रांची के नगड़ी और गुमला जिले में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) एवं कैशलेस स्कीम की समीक्षा कराई गई।
उन्होंने संतोषी के परिजनों पर हुये हमले के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह रघुवर सरकार के एजेंट है जिन्होंने हमला किया है ताकि डर से संतोषी के परिजन गांव छोड़कर भाग जायें।
सूरज उमेश जारी (वार्ता)


