Top
Begin typing your search above and press return to search.

उदयनिधि के बयान पर संत समाज नाराज, महामंडलेश्वर रामप्रवेश दास बोले , यह एक सोची समझी साजिश

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के पुत्र व तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर विवाद तेज हो गया है

उदयनिधि के बयान पर संत समाज नाराज, महामंडलेश्वर रामप्रवेश दास बोले , यह एक सोची समझी साजिश
X
भोपाल। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के पुत्र व तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर विवाद तेज हो गया है।
गुफा मंदिर भोपाल के संत महामंडलेश्वर रामप्रवेश दास ने ने कहा कि मंत्री ने सनातन धर्म के विरोध में अभद्र भाषा में बयान दिये है। सनातन धर्म की तुलना मच्छर और डेंगू से की गयी है।
यह भी कहा गया है कि सनातन धर्म का केवल विरोध नहीं करेंगे बल्कि इसे धरती से समाप्त कर देंगे। यह प्रलाप लगभग एक साथ शुरू हुआ। इसमे आई-एन-डी-आई-ए के तीन बड़े राजनीतिक दलों के नेता शामिल है। उदय निधि स्टालिन ने तो इस बात को दोहराया है कि वह अपने बयान पर कायम है। निश्चय ही यह एक सोची समझी साजिश है।
उन्होंने कहा कि यह चुनौती उन सब लोगों के लिए है जो संविधान और स्वस्थ लोकतंत्र में विश्वास रखते है। यह एक बीमार मानसिकता है जो समझती है कि बहुसंख्य धार्मिक समुदाय की अस्थाओं पर चोट करके, उसके प्रति घृणा और अविश्वास का वातावरण पैदा करने से अल्पसंख्यक समुदाय के समूह वोट इकट्ठा होकर इन दलों की झोली भर देंगे। भारत विभिन्नता में एकता और सब धार्मिक विश्वासों का आदर करने वाला देश है। हमारा निश्चित मत है कि लोकतंत्र और शुचिता में विश्वास रखने वाला भारतीय समाज ऐसे लोगो को समुचित उत्तर देगा। उन्होंने कहा कि संत समाज देशभर में लगातार जनजागरण कर उदयनिधि के खिलाफ प्रदर्शन कर उनसे माफ़ी की मांग करेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it