संत निरंकारी मिशन के सदस्यों ने चलाया सफाई अभियान
संत निरंकारी मिशन के सदस्यों द्वारा नया नंगला रोड स्थित निरंकारी भवन से शहर के विभिन्न जगहों पर सफाई चलाया गया जिसका नेतृत्व निरंकारी मिशन के प्रभारी डालचंद निरंकारी ने किया।
होडल। संत निरंकारी मिशन के सदस्यों द्वारा नया नंगला रोड स्थित निरंकारी भवन से शहर के विभिन्न जगहों पर सफाई चलाया गया जिसका नेतृत्व निरंकारी मिशन के प्रभारी डालचंद निरंकारी ने किया।
इस अवसर पर सैंकड़ों महिला पुरुष शिष्यों ने शहर में प्रभात फेरी निकाली और सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर गढ़ी चौक से नया नंगला, राजीव गांधी चौक, रामलीला मैदान, गढ़िया बाजार, गांधी चौक, जगजीवनराम चौक के अलावा अन्य कई जगहों पर सफाई अभियान चलाया और लोगों को बैनर पोस्टरों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
महिला पुरुषों ने अपने हाथों में लिए पोस्टरों में प्रदूषण शहर हो या बाहर दोनों में ही हानिकारक है, हम सभी को गंदगी की सफाई करना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर सुरेंद्र, गोविंद राम तंवर, बिमला देवी, सीमा, रामवती सहित सैंकडों महिलाओं ने झाडू से सफाई की और कूड़ेे कर्कट को रेहडी व ट्रैक्टर के माध्यम से शहर से दूर डाला।


