संत निरंकारी मिशन ने प्रोजेक्ट अमृत के तहत चलाया स्वच्छता अभियान
रविवार को संत निरंकारी मिशन ने सतगुरु माता सुदीक्षा के निर्देश पर प्रोजेक्ट अमृत -(स्वच्छ जल स्वच्छ मन) के तहत देश के लगभग 1100 स्थानों पर, 700 शहरों और 27 राज्यों में जल सफाई व् जल सरंक्षण का अभियान चलाया गया

ग्रेटर नोएडा। रविवार को संत निरंकारी मिशन ने सतगुरु माता सुदीक्षा के निर्देश पर प्रोजेक्ट अमृत -(स्वच्छ जल स्वच्छ मन) के तहत देश के लगभग 1100 स्थानों पर, 700 शहरों और 27 राज्यों में जल सफाई व् जल सरंक्षण का अभियान चलाया गया।
इस अभियान में भाग लेते हुए संत निरंकारी ग्रेटर नोएडा ब्रांच में निरंकारी सेवादल के 300 से अधिक व सत्संग के 600 से अधिक संत महात्माओं ने बाराही मेला कुंड- सूरजपुर में कुंड की और आस-पास के स्थान की सफाई की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तेजपाल नागर विधायक दादरी, जितेंदर भाटी साकीपुर से उपस्थित हुए।
तेजपाल नागर ने इस अभियान में अपना योगदान देते हुए समाज को जल सरंक्षण व जल की साफ रखने का सन्देश दिया। संत निरंकारी मंडल से जेएस चावला, शिंगारा सिंह, संयोजक, गजराज सिंह भाटी, हरिभान संचालक, अशोक शिक्षक ने भी कल से इस सेवा अभियान की में अपना पूरा योगदान दिया।
मंदिर प्रभारी, मंदिर कमेटी व स्थानीय लोगों ने इस अभियान के लिए संत निरंकारी मिशन का धन्यवाद किया।


