स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल का संकल्प कार्यक्रम 15 अगस्त को
मंच की स्वदेशी स्वाम्बलन समिति हरियाणा के प्रांतीय सह संयोजक अनिल गोयल ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि 15 अगस्त का दिन देश की आजादी का प्रतीक है।

हिसार । स्वदेशी जागरण मंच 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर ‘मेरा परिवार-स्वदेशी परिवार‘ कार्यक्रम के तरह देशभर में लोगों को कम से कम पांच स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने का संकल्प लेने के कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
मंच की स्वदेशी स्वाम्बलन समिति हरियाणा के प्रांतीय सह संयोजक अनिल गोयल ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि 15 अगस्त का दिन देश की आजादी का प्रतीक है। इस दिन स्वदेशी जागरण मंच के आह्वान पर पूरे देश में लाखों स्वदेशी समर्थक अपने घरों पर मेरा परिवार स्वदेशी-परिवार का संकल्प लेंगे और राष्ट्र की उन्नति में सहभागी होंगे। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है जिसके परिणामस्वरूप देश में आर्थिक समस्याएं देखने को मिल रही हैं। इसका एक ही हल और उपाय है कि सभी देशवासी देशी उत्पादों को बढ़ावा दें और इन्हें अपनाएं।
भारतीय कम्पनियों द्वारा निर्मित सामान का उपयोग करने से स्थानीय उद्योगों का उत्पादन बढ़ेगा। स्थानीय स्तर पर नए उद्योगों की स्थापना होगी और रोजगार उपलब्ध होंगे। ऐसे में स्वदेशी समर्थक प्रतिदिन उपयोग में आने वाली दंत मंजन, साबुन, आटा, मसाले, कपड़े, जूते, खाद्य सामग्री आदि स्थानीय निर्मित उत्पादों का इस्तेमाल करने का संकल्प लेंगे और अन्यों को भी इसके लिये प्रेरित करेंगे।


