संजू सैमसन पिछले सत्र से आत्मविश्वास लेंगे : स्टीव स्मिथ
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की जमकर सराहना की है जिन्होंने पिछले सत्र में टीम को फाइनल में पहुंचाया था

गुवाहाटी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की जमकर सराहना की है जिन्होंने पिछले सत्र में टीम को फाइनल में पहुंचाया था। स्मिथ ने कहा कि सैमसन अनुभव के मामले में अब युवा नहीं हैं बल्कि वह पिछले सत्र के अपने अभियान से आत्मविश्वास लेने की कोशिश करेंगे।
सैमसन ने इस वर्ष आईपीएल में अपने अभियान की शानदार शुरूआत की है और अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया था।
स्मिथ ने आईपीएल के आधिकारिक टीवी प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "सैमसन एक युवा खिलाड़ी हैं लेकिन अनुभव के मामले में युवा नहीं हैं। उन्होंने पिछले सत्र में रॉयल्स का शानदार ढंग से नेतृत्व किया था और टीम फाइनल में पहुंची थी। वह अपने पिछले सत्र के अभियान से आत्मविश्वास लेंगे। मुझे लगता है कि राजस्थान रॉयल्स इस सत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।"
सैमसन के मुकाबले बुधवार को पंजाब किंग्स के शिखर धवन होंगे जो बल्लेबाजी के साथ -साथ कप्तान के रूप में भी खुद को साबित करना चाहेंगे।
पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "शिखर धवन आईपीएल के सीनियर खिलाड़ी हैं और बल्ले से भी उनका प्रदर्शन निरंतर रहा है। उन्हें कप्तान के रूप में खुद को इस वर्ष साबित करना है और इसके लिए उनकी बल्लेबाजी जरूरी है। भारतीय टीम से अंदर-बाहर होने ने उन्हें जरूर चिंतित किया होगा और वह साबित करना चाहेंगे कि वह अब भी भारतीय क्रिकेट के असली गब्बर हैं। ''


