दिल्ली पुलिस की हिरासत में कपिल के खिलाफ अनशन करने वाले संजीव झा
कपिल मिश्रा से मिलने उनके घर जा रहे आप पार्टी के विधायक संजीव झा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा कपिल मिश्रा के खिलाफ अनशन कर रहे हैं
नई दिल्ली। कपिल मिश्रा से मिलने उनके घर जा रहे आप पार्टी के विधायक संजीव झा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा कपिल मिश्रा के खिलाफ अनशन कर रहे हैं। इसी दौरान संजीव झा पहले राजघाट पहुंचे और फिर वहां से कपिल मिश्रा के घर की ओर रवाना हुए। लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें कपिल मिश्रा से मिलने के पहले ही हिरासत में ले लिया ।
झा ने आज से मिश्रा के निवास पर अनशन की घोषणा की थी। पुलिस का कहना है कि झा के पास अनशन के लिये लिखित अनुमति नहीं थी। मिश्रा आप नेताओं की विदेश यात्रा का ब्योरा सार्वजनिक करने की मांग को लेकर पिछले चार दिन से अपने अावास पर अनशन पर बैठे है।
पुलिस ने झा को मिश्रा के आवास से करीब आधा किलोमीटर पहले रोक लिया और अनशन की लिखित अनुमति नहीं होने की बात पर वापस जाने को कहा। झा अपनी जिद पर अडे रहे और नहीं माने। तब पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर अज्ञात स्थान पर ले गई। झा ने कहा है कि उन्हें जहाँ ले जाया जायेगा, वह उसी स्थान पर अनशन करेंगे।


