संजय सिंह आप के दिल्ली विस चुनाव प्रभारी नियुक्त
आम आदमी पार्टी(आप) ने अगले वर्ष के शुरु में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी(आप) ने अगले वर्ष के शुरु में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।
आप की राजनीति मामलों की समिति (पीएसी) की आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। पीएसी ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अभियान निदेशक नियुक्त किया है।
पीएसी की बैठक के बाद पार्टी ने कहा है कि दिल्ली और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तिथियों का ऐलान कभी भी हो सकता है। पार्टी दिल्ली विधानसभा के चुनाव में दिल्ली सरकार की पांच वर्षों की उपलब्धियों को लेकर उतरेगी। पार्टी का कहना है कि पिछले पांच वर्ष के दौरान आप की सरकार ने राजधानी का चौतरफा विकास किया है। आप कार्यकर्ता सरकार के स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और जल के क्षेत्रों में किए गए कार्यों को एक.एक घर तक पहुंचाने का काम करेंगे।
सिंह पार्टी के संस्थापक सदस्यों में हैं और पीएसी के बनने के बाद ही इसके सदस्य हैं। गुप्ता भी आप के संस्थापक सदस्य हैं और प्रारंभ से राष्ट्रीय सचिव हैं।
आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 2015 के प्रदर्शन को दोहराने का विश्वास जताया है। दिल्ली विधानसभा के 2015 के चुनाव में आप ने 70 में से 67 सीटें जीत कर इतिहास रचा था।


