सशिमं में पं दीनदायाल उपाध्याय जयंती पर स्वच्छता अभियान
डॉ बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित संस्था सरस्वती शिशु मंदिर नेवरा में पं दीनदायाल उपाध्याय जी की जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया गया

तिल्दा नेवरा। डॉ बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित संस्था सरस्वती शिशु मंदिर नेवरा में पं दीनदायाल उपाध्याय जी की जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री दिलीप शर्मा व्यवस्थापक विद्यालय संचालन समिति श्री कृष्णकुमार सोनी कोषाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि श्रीमती लक्ष्मी वैष्णव पार्षद वार्ड क्रमांक 12 विद्यालय के प्राचार्य श्री कामता प्रसाद साहू ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके पश्चाात विद्यालय के समस्त भैया बहिनों आचार्य दीदी टोलियों में विभक्त होकर विद्यालय परिसर व विद्यालय के बाहर आसपास ज्योति वाधवा हॉस्पिटल से लेकर श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक तक साफ सफाई की । जिसमें लक्ष्मी वैष्णव दिलीप शर्मा प्राचार्य ने झाड़ू लगाई।
विद्यालय के भैया बहिनों ने समीप के मुहल्ले में स्वच्छता हेतु साबुन व नेल कटर का वितरण किया। इस कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री बुधवाराम साहू ने किया। इस कार्यक्रम में समस्ता आचार्य व भैया बहिनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों द्वारा पं दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी जीवन पर प्रकाश डाला गया। भैया युवराज सिंह ने प्लास्टिक के खतरे को सचेत करते हुये कहा कि हमें प्लास्टिक का कम उपयोग करना चाहिये।
आचार्य श्रीमती ललिता आडिल ने अपने उदबोधन में कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय के मन राष्ट्र भावना भरी हुयी थी। पं उपाध्याया जी ने कहा है कि चलते रहो चलते रहो। आचार्य मनीष पटेल ने कहा कि हमें महान चरित्र वाले व्यक्तियों के आचरण का अनुकरण करना चाहिये।
उन्होने लाल बहादुर शास्त्री जी को शांति दूत बताया। भारत एक विश्व गुरू के रूप में उभरेगा ं। प्राचार्य कामता प्रसाद ने बच्चों से स्वच्छता संबंधी प्रश्न किया।


