संदीप नागर का यूपी के विकलांग टीम में हुआ चयन
धर्म पब्लिक स्कूल में कक्षा बारहवीं के छात्र संदीप नागर ने उत्तर प्रदेश विकलांग क्रिकेट टीम में बतौर तेज गेंदबाज अपनी जगह बनाई है।
ग्रेटर नोएडा। धर्म पब्लिक स्कूल में कक्षा बारहवीं के छात्र संदीप नागर ने उत्तर प्रदेश विकलांग क्रिकेट टीम में बतौर तेज गेंदबाज अपनी जगह बनाई है।
तुगलपुर निवासी संदीप नागर ने लखनऊ में 11 जून को लगे चयन कैंप में हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई प्रतिभागी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 14 खिलाड़ी चुने जाने थे, इस कैंप में धर्म पब्लिक स्कूल के छात्र संदीप नागर ने तेज गेंदबाजी में उत्तर प्रदेश विकलांग क्रिकेट टीम 14 खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज के तौर पर तीसरे नंबर पर जगह बनायी।
विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता जोशी ने बताया कि गुजरात के बड़ौदा में आयोजित होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसमें गुजरात, हरियाणा, राजस्थान की टीमें भाग ले रही हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या गीता जोशी ने विकलांग टीम में चयन किए जाने पर बधायी दी है।


