सेना प्रमुख पर संदीप दीक्षित का विवादित बयान
कांग्रेसी नेता संदीप दीक्षित थल सेना अध्यक्ष पर टिप्पणी करके फंस गए हैं। भाजपा के घोर विरोध के बाद जहाँ उन्हें माफ़ी मांगते हुए अपने शब्द वापस लेने पड़े वहीँ कांग्रेस ने भी उनके बयान से कन्नी काट ली
नई दिल्ली। कांग्रेसी नेता संदीप दीक्षित थल सेना अध्यक्ष पर टिप्पणी करके फंस गए हैं। भाजपा के घोर विरोध के बाद जहाँ उन्हें माफ़ी मांगते हुए अपने शब्द वापस लेने पड़े वहीँ कांग्रेस ने भी उनके बयान से कन्नी काट ली है।
दरअसल संदीप दीक्षित से पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को लेकर सवाल पूछे गए थे। जिसके जवाब में संदीप ने कहा- हमारी सेना सशक्त है। जब भी पाकिस्तान ऐसी हरकत करता है, सेना उसको मुंहतोड़ जवाब देती है। ये सब जानते हैं। ये आज की बात नहीं है। ऐसा पिछले 70 सालों से चला आ रहा है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ही चीज कर सकता है और वो है अनाप-शनाप बयानबाजी देना। खराब तो तब लगता है जब हमारे थल सेना प्रमुख सड़क के गुंडे की तरह बयान देते हैं। पाकिस्तान कैसा है, ये जगजाहिर है। लेकिन, हमारे सेना अध्यक्ष भी इसी तरह का बयान क्यों देते हैं। यही नही, संदीप दीक्षित ने जनरल रावत की योग्यता और बर्ताव पर भी सवाल उठाए।
संदीप दीक्षित के बयान को लेकर कांग्रेस निशाने पर आ गई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, आखिर कांग्रेस के साथ क्या समस्या है? कांग्रेस ने सेना प्रमुख को सड़क का गुंडा कहने की हिम्मत कैसे की? साथ ही बीजेपी की मांग है कि सोनिया गांधी संदीप दीक्षित के बयान के लिए मांफी मांगे। बयान पर बवाल मचता देख संदीप दीक्षित ने माफी भी मांग ली और कहा, ‘’जिस तरह की इस सेनाध्यक्ष ने भाषा पिछले कुछ समय में इस्तेमाल की है।
मुझे एक व्यक्ति के रूप में लगता था कि ये उचित भाषा नहीं होती. हम अपनी फौज से अलग तरह से व्यवहार की उम्मीद रखते हैं. लेकिन मैं इस बात को अब ज्यादा नहीं खींचना चाहता. मुझे लगता है कि मैंने जिस तरह के शब्द इस्तेमाल किए हैं वो शायद गलत हैं. इसलिए मैं उस के लिए माफी चाहता हूं. वो शब्द वापस भी लूंगा.


