सैन्य ठिकानों और छावनियों में मोबाइल टावर लगाने को मिली मंजूरी
रक्षा मंत्रालय के नियंत्रण वाली जमीन पर मोबाइल टावर लगाने के प्रस्ताव को आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गयी

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्रालय के नियंत्रण वाली जमीन पर मोबाइल टावर लगाने के प्रस्ताव को आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गयी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह मंजूरी दी गयी ।
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि इन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की व्यापक शिकायतें थीं जिसे देखते हुए यह फैसला किया गया है । इससे छावनियों और सैन्य ठिकानों में संचार सेवा की गुणवत्ता में सुधार होगा ।
नयी नीति में रक्षा मंत्रालय के नियंत्रण वाले इलाकों और छावनियों में इस काम के लिए जमीन पट्टे पर दी जाएगी।
दूरसंचार विभाग में आई-पी 1 के तौर पर पंजीकृत कंपनियों को साझा संचार टावर लगाने तथा अन्य ढांचागत विकास की अनुमति दी जाएगी ।
रक्षा जमीन पर संचार अापरेटरों को मोबाइल टावर और सम्बन्धित ढांचागत विकास के लिए रक्षा मंत्रालय की नीति की समीक्षा की गयी है ।
दूरसंचार विभाग द्वारा मोबाइल टावर लगाने को मंजूरी देने के लिए सम्बन्धित दिशानिर्देश और नीतियों के क्रियान्वयन के अनुभव के आधार पर यह मंजूरी दी गयी है ।


