डॉ खूबचंद बघेल कालेज में सेनिटरी पैड वेंडिग मशीन लगी
डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 में तीन दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर सम्पन्न हुआ

भिलाई। डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 में तीन दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर सम्पन्न हुआ। इस शिविर का आयोजन महाविद्यालय के रोजगार मागर्दशन सेल के तत्वावधान में सिट्कान रायपुर के द्वारा किया गया। शिविर में सिट्कान की ओर से राज्य प्रमुख प्रसन्न निमोनकर एवं श्री प्रकाश मर्कले डिप्टी मैनेजर, डॉ अनिल कालेले विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सुशील शर्मा एवं घु्रव पार्षद भिलाई-चरोदा नगर निगम उपस्थित थे।
शिविर के प्रथम सत्र में महाविद्यालय की छात्राओं हेतु सेनेटरी निपकिन वेंडिग मशीन का शुभारंभ किया गया। सेेनेटरी नेपकिन वेंडिग मशीन सिट्कान के प्रभारी श्री प्रसन्न निमोनकर द्वारा महाविद्यालय को दान की गयी है। इस मशीन में 5 रूपये का एक सिक्का डालने पर सेनिटरी पैड निकलता है। उपस्थित छात्र-छात्राओं को इस मशीन का डेमो दिया गया । यह महाविद्यालय छत्त्ीसगढ़ का एक मात्र महाविद्यालय होगा जिसे इस प्रकार की सुविधा प्राप्त हुई है ।
मशीन के लग जाने से छात्राओं में उल्लास है क्योंकि महाविद्यालय के अधिकांश छात्रायें ग्रामीण अंचल की हैं एवं अब उन्हें सेनेटरी नेपकिन हेतु कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। निमोनकर द्वारा जानकारी दी गई कि मशीन के साथ उपयोग किए सेनेटरी पैड को जलाने के लिए एक इन्सीनरेटर भी दिया गया है जिसे वातावरण भी प्रदूषित नहीं होगा। उद्यमिता शिविर के उद्घाटन सत्र में श्री मुकेश अग्रवाल ने जनभागीदारी अध्यक्ष ने उपस्थित छात्रों को अपने अनुभव साझा किये ।
उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कार्य की शुरूआत छोटे पैमाने पर की थी परिशानियों से हिम्म्त नहीं हारी एवं आज सफल उद्यमी के रूप में स्थापित है। उन्होंने छात्रों के शर्म छोड़कर श्रम करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सिट्कान के प्रदेश प्रभारी प्रसन्न निमोनकर जी ने छात्रों को स्वयं का उद्योग लगाने प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को उद्योग स्थापित करने पर भविष्य की संभावनाओं पर जानकारी दी। पार्षद एवं एल्डरमैन सुशील शर्मा ने छात्रों को उद्यमी बनने प्रेरित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर व्हीके गोयल ने सेनेटरी वेंडिग मशीन हेतु निमोनकर जी को धन्यवाद दिया एवं छात्रों को उद्यमिता अपनाने प्रेरित किया। रोजगार मार्गदर्शन सेल की संयोजिका डॉ श्रीमती अमृता एस.कस्तुरे ने महाविद्यालय में उद्यमिता जागरूकता शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित छात्रों को जानकारी दी कि अगले शैक्षणिक सत्र में सिट्कान द्वारा महाविद्यालय में खाद्य प्रसंस्करण का एक माह का उद्यमिता विकास वर्कशाप का आयोजन प्रस्तावित है जिस पर सभी छात्रों ने हर्ष व्यक्त किया।


