महिला विकास निगम प्रबंध निदेशक हरजोत कौर से सेनेटरी पैड फ्री में उपलब्ध कराने की गुहार लगाने वाली छात्रा रिया ने दिया अपना बयांन
बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक हरजोत कौर से सेनेटरी पैड फ्री में उपलब्ध कराने की गुहार लगाने वाली छात्रा रिया कुमारी ने ने अपना बयान दिया है।

बिहार: बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक हरजोत कौर से सेनेटरी पैड फ्री में उपलब्ध कराने की गुहार लगाने वाली छात्रा रिया कुमारी ने ने अपना बयान दिया है। बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की एमडी हरजोत कौर बम्हरा आयोजित कार्यक्रम में आईं थी। तब रिया ने फ्री सेनेटरी पैड पर सवाल किए तो अधिकारी ने बेतुका जवाब देकर विवाद खड़ा कर दिया था. बुधवार को यहां कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए निगम और यूनिसेफ द्वारा आयोजित 'सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार' कार्यक्रम में आईं थी।
इस मामले में निदेशक हरजोत कौर से प्रश्न पूछने पूछने वाली रिया ने अपना बयान देते हुए कहा है की उनका सेनेटरी पैड को लेकर सवाल करना कोई गलत नहीं था। रिया ने कहा की वो इतनी सक्षम है की पैड खरीद सकती लेकिन उनकी मांग गरीब तबके के लड़कियों के लिए थे जो झुग्गी झोपड़ियों में रहती है.रिया ने कहा की उनका प्रश्न सिर्फ अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए नहीं था बल्कि गरीब लड़कियों के लिए थे जो सेनेटरी पैड खरीदने में सक्षम नहीं है।
बता दे की कार्यक्रम के दौरान रिया ने बम्हरा से पूछा कि सरकार छात्रों को स्कूल ड्रेस, छात्रवृत्ति, साइकिल और कई अन्य सुविधाएं प्रदान कर रही है, क्या वह छात्राओं को 20 से 30 रुपये में सैनिटरी पैड प्रदान नहीं कर सकती। रिया का यह प्रश्न सुनकर बम्हरा ने तीखे अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा की आज सरकार आपको 20 -30 रुपए की सैनिटरी पैड मुहैया कराएगी। फिर आप जींस, पैंट और फिर खूबसूरत जूते मांगते हैं। लेकिन वह यहीं नहीं रुकीं।" "जब परिवार नियोजन की बात आती है, तो क्या सरकार आपको कंडोम (निरोध) देगी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर हरजोत कौर के के खिलाफ बर्खास्ती की मांग कर रहे है। इस
मामले में हरजोत कौर माफ़ी मांगते हुए कहा की उनका मकसद किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचना नहीं था।
महिला विकास निगम की प्रबंध से सेनेटरी पैड को लेकर प्रश्न पूछने वाली रिया ने दिया अपना
आपत्तिजनक बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए अधिकारी को नोटिस भेजकर 7 दिन में जवाब मांगा है। एनसीडब्ल्यू द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय महिला आयोग को कई मीडिया पोस्ट मिले हैं, जिसमें कथित तौर पर यह बताया गया है कि पटना में एक शर्मनाक घटना में बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की प्रबंध निदेशक ने एक स्कूली छात्रा से पूछा कि क्या आप कंडोम भी चाहती हैं ? जब छात्रा ने किफायती सैनिटरी नैपकिन मांगे।


