जापान की शैक्षणिक संस्थान से समसारा के बच्चों के प्रशिक्षण
समसारा विद्यालय ने विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास की बढ़ोत्तरी के लिए जापान की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान बीएनईएसएसई के साथ सहयोग स्थापित किया

ग्रेटर नोएडा। समसारा विद्यालय ने विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास की बढ़ोत्तरी के लिए जापान की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान बीएनईएसएसई के साथ सहयोग स्थापित किया। यह सहयोग गणित और विज्ञान के पाठ्यक्रम में स्थापित किया गया।
जिससे विद्यार्थियों की विभिन्न अर्थपूर्ण गतिविधियों को सुचारू रूप से एक उद्देश्य पूर्ण मार्ग मिल सके। बीईएनईएसएसई का अर्थ है सबका विकास। इस संस्था को विश्व में चैथा स्थान प्राप्त है।
जापान में उच्चतम शिक्षा के लिए 90 प्रतिशत विद्यार्थी इसी संस्थान को सर्वोत्तम मानते हैं। इस संस्था को 65 वर्ष का अनुभव प्राप्त है और यह संस्था अपने भिन्न कार्यक्रमों के तहत विद्यार्थियों के सोचने समझने की शक्ति का विकास करती हैं।
समसारा विद्यालय में कक्षा आठवीं से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए संस्था की तरफ से भिन्न तरह की कार्यशाला और गतिविधियों के आयोजन की भूमिका तैयार की गई है।
जिससे विद्यार्थी अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए इसका सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। समसारा विद्यालय के संस्थापक ताराचंद शास्त्री और सहसंस्थापक कुसुम शास्त्री, मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह शास्त्री और डायरेक्टर केतकी सिंह शास्त्री ने इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए उपलब्धि से परिपूर्ण माना और भविष्य में अन्य विद्यार्थियों के लिए भी इस तरह के कार्यक्रम की योजना के लिए सहमति जताई।


