डेरियों से पनीर दूध व देसी घी के लिए गए नमूने
होली के चलते मिलावट खोरों पर लगाम कसने के लिए जिला अधिकारी के निर्देश पर शहर में सैंपल लेने का काम किया जा रहा है

नोएडा। होली के चलते मिलावट खोरों पर लगाम कसने के लिए जिला अधिकारी के निर्देश पर शहर में सैंपल लेने का काम किया जा रहा है। गुरुवार को कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सेक्टर-22 नोएडा स्थित ओम डेरी से दूध का नमूना लिया गया। सेक्टर-12 नोएडा स्थित राज डेरी से पनीर और देसी घी का नमूना लिया गया।
राहुल डेयरी से देसी घी का नमूना लिया गया। इस संबंध में जिला अभिहित अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि खोया एवं पनीर विके्रताओं की सघन जांच की जाए। इसके लिए विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से आगे इसी प्रकार अभियान संचालित किया जाएगा।
35 किलो बालूशाही, बूंदी के लड्डू नष्ट कराए गए
जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर शमशुल नेहा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा गेझा रोड भंगेल में अनंत स्वीट से लगभग 30 किलो बालूशाही, बूंदी व बूंदी के लड्डू तथा उमा स्वीट से 15 किलो बूंदी के लड्डू नष्ट कराए गए। गेझा रोड पर ही स्थित अशोक खोया एवं पनीर भंडार से खोया व पनीर के नमूने जांच हेतु लिए गए।
सलारपुर-101 सेक्टर स्थित कृष्णा जनरल स्टोर से दही का नमूना जांच हेतु लिया गया। एस के वर्मा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ आशुतोष एवं अमित कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दादरी में रेलवे रोड स्थित नवीन गोयल किराना स्टोर से मिर्च का नमूना, महेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार जीटी रोड से हल्दी पाउडर और एके एस इंटरप्राइजेज से तपन कुकिंग ऑयल का नमूना जांच हेतु लिया गया।


