स्कूलों से लिए गए भोज्य पदार्थ के नमूने
स्कूलों में बच्चों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इस संबंध में डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है

नोएडा। स्कूलों में बच्चों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इस संबंध में डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में गुरुवार को कई स्थानों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण कर सैंपल लिए गए।
यह नमूने लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजे गए। रेनू सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सेक्टर-19 स्थित मदर प्राइड स्कूल की कैंटीन का निरीक्षण किया गया। खाना पकाने में प्रयोग हो रहे धनिया पाउडर के नमूने को संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है।
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार श्वेता चक्रवर्ती खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सेक्टर-100 नोएडा स्थित पाथवेज स्कूल का निरीक्षण किया गया। इस स्कूल में कैटर मैन क्यूजीन द्वारा संचालित कैंटीन से चना दाल व शाही टुकड़ा मिठाई का नमूना संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित किया गया है।


