स्वाइन फ्लू 40 नए संदिग्ध मरीजों के भेजे गए नमूने
जिले में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग के पास अस्पताल से 40 संदिग्ध मरीजों के नमूने भेजे गए है
नोएडा। जिले में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग के पास अस्पताल से 40 संदिग्ध मरीजों के नमूने भेजे गए है। इन नमूनों को जांच के लिए दिल्ली स्थित एनसीडीसी भेजा जाएगा। दो से तीन दिन के अंदर रिपोर्ट आ जाएगी।
फिलहाल संदिग्ध मरीजों को दवा देकर आराम करने की हिदायद दी है। अब तक कुल 49 मरीजों में स्वाइन लू की पुष्टी हो चुकी है। शहर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन जिला अस्पताल में संदिग्ध मरीजों के नमूने लिए जा रहे है।
अस्पताल प्रबंधन व जिला प्रशासन द्वारा भी लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में कम जाने को कहा जा रहा है। दरसअल, जुलाई में मौसम में बदलाव के बाद स्वाइन फ्लू के मरीजों की पुष्टी होना शुरू हुई।
जुलाई के अंत तक कुल 63 संदिग्ध मरीजों के नमूने लेकर एनसीडीसी भेजा गया था। वहा से 49 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टी हुई। इन सभी मरीजों का पूरा रिकार्ड लेकर इन पर डाक्टरों की निगरानी बनी हुई है। वहीं, अगस्त माह में दस दिन के अंदर ही 40 संदिग्ध मरीजों के नमूने एनसीडीसी भेजे गए है। यह वह नमूने है जो जिला अस्पताल से लेकर भेजे जा रहे है।
वहीं, निजि अस्पतालों से अब तक एक भी नमूना नहीं भेजा गया है। इसको लेकर प्रशासन सख्त रवैया अपनाने जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि निजि अस्पताल भी स्वाइन फ्लू के मरीजों का आकड़ा व नमूने स्वास्थ्य विभाग भेजे। इसके साथ ही एडवाइजरी जारी करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि किसी भी मरीज को घबराने की जरूरत नहीं है।
जिला अस्पताल में स्वाइन फ्लू का पूरा इलाज मौजूद है। यह एक प्रकार का संक्रमण है। जिसको लेकर सावधानी बरतनी पड़ती है। मरीज ज्यादा से ज्यादा आराम करे व प्रतिदिन दवाएं लेने के बाद वह तीन से चार दिन में ठीक हो जाएगा।


