समस्तीपुर : छात्रा की जलाकर हत्या
बिहार में समस्तीपुर जिले के विधापतिनगर थाना क्षेत्र में नौंवी कक्षा की एक छात्रा की जिंदा जलाकर हत्या किये जाने के विरोध में आज उग्र लोगों ने सड़क जाम कर दिया

समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के विधापतिनगर थाना क्षेत्र में नौंवी कक्षा की एक छात्रा की जिंदा जलाकर हत्या किये जाने के विरोध में आज उग्र लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हरपुर बोचहा गांव निवासी सुनील राय की पुत्री आकांक्षा कुमारी (15) कल अपने गांव में ही किसी कार्यवश निकली थी तभी अपराधियो ने उसके हाथ-पैर बांध दिया और उसके शरीर पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना में छात्रा गंभीर रुप से झुलस गयी ।
सूत्रों ने बताया कि गंभीर रुप से झुलसी आकांक्षा को पटना के एक निजी क्लिनिक मे भर्ती कराया गया जहां कल देर रात उसकी मौत हो गई। इस सिलसिले में गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । इसबीच छात्रा का शव आज सुबह गांव पहुंचते ही ग्रामीण उग्र हो गये। उग्र ग्रामीण शव के साथ प्रदर्शन कर हरपुर बोचहा चौक को जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर करीब चार घंटे बाद जाम को समाप्त कराया ।


