भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन का समर्थन करेगी समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी(सपा) की कार्यकारिणी की आज हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के खिलाफ आगामी लोकसभा तथा तीन राज्यों में होेने वाले विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को विपक्षी दलों

लखनऊ। समाजवादी पार्टी(सपा) की कार्यकारिणी की आज हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के खिलाफ आगामी लोकसभा तथा तीन राज्यों में होेने वाले विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को विपक्षी दलों के साथ गठबंधन करने तथा सीटों के बंटवारे के लिये अधिकृत किया गया है।
कार्यकारणी के सदस्य न होने के कारण बैठक में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव और उनके भाई एवं विधायक शिवपाल सिंह यादव को इस बैठक में आमंत्रित नही किया गया था।
बैठक मेें पार्टी नेतृत्व द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों से गठबंधन के बारे में सीधे प्रतिक्रिया मांगी गई। दो घंटे तक चली बैठक के दौरान लगभग सभी सदस्यों ने गठबंधन के लिए समर्थन व्यक्त किया। बैठक में सदस्यों ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) से मतदान कराये जाने का विरोध किया। सदस्यों ने प्रस्ताव रखा कि मतदान बैलेट पेपर से कराये जाने के लिये चुनाव आयोग से मांग की जाए। सदस्यों ने बहुजन समाज पार्टी(बसपा) और कांग्रेस के साथ गठबंधन के बारे में कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। बैठक में सदस्यों ने एकमत से गठबंधन करने और सीटें तय करने के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अधिकृत किया।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में महासचिव रामगोपाल यादव, उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, राज्यसभा सदस्य और अभिनेत्री जया बच्चन तथा अन्य नेता मौजूद थे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने अन्य नेताओं की मौजूदगी में बताया कि पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आगामी लोकसभा तथा तीन राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ गठबंधन और सीट साझा करने के लिये अधिकृत किया है।


