समाजवादी पार्टी ने किया दावा जारी है राज्य व्यापी किसान साइकिल यात्रा
समाजवादी पार्टी (सपा) ने दावा किया कि पार्टी की राज्य व्यापी किसान साइकिल यात्रा बुधवार को लगातार तीसरे दिन विभिन्न जिलों में जारी रही

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) ने दावा किया कि पार्टी की राज्य व्यापी किसान साइकिल यात्रा बुधवार को लगातार तीसरे दिन विभिन्न जिलों में जारी रही। इस दौरान पैदल, साइकिल, ट्रैक्टर तथा बैलगाड़ी से समाजवादी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा निकाली।
पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि कई स्थानों पर पुलिस ने इन यात्राओं को रोकने के लिए बल प्रयोग भी किया और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की। आज कई प्रमुख नेताओं को घरों में नज़रबंद किया गया। भाजपा सरकार की यह अलोकतांत्रिक कार्यवाही निंदनीय है।
उन्होने बताया कि इलाहाबाद, गोरखपुर, बस्ती, आगरा, अलीगढ़, शाहजहांपुर, कासगंज, झांसी, वाराणसी, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ जिला एवं महानगर, ठाकुरद्वारा, रायबरेली, सम्भल, इटावा, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर तथा बुलन्दशहर समेत हर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकारी बाधाओं के बाद भी बड़ी संख्या में यात्राएं निकाली।


