साल्वन पब्लिक स्कूल ने मयूर नोएडा को हराकर जीता मैच
अंगूरी देवी मेमोरियल एस्टर क्रिकेट टूर्नामेंट में दसवां मैच साल्वन पब्लिक स्कूल लोनी व मयूर स्कूल नोएडा के बीच खेला गया

ग्रेटर नोएडा। अंगूरी देवी मेमोरियल एस्टर क्रिकेट टूर्नामेंट में दसवां मैच साल्वन पब्लिक स्कूल लोनी व मयूर स्कूल नोएडा के बीच खेला गया। साल्वन पब्लिक स्कूल टीम की तरफ से यश ने 42 गेंद पर 6 चौके व 4 छक्के की मदद से 65 रन, शशांक ने 32 गेंद में 5 चौके व 5 छक्के की मदद से 55 रन और हरिओम ने 11 गेंद में 3 चौके व 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाया।
20 ओवर में 6 विकेट खोकर टीम ने 210 रन बनाया। मयूर स्कूल की तरफ से हसन ने 3 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिया, फरहान ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मयूर स्कूल की तरफ से वंश ने 49 गेंद में 14 चौके की मदद से 61 रन बनाया, इशंग ने 26 गेंद में 4 चौके व 1 छक्के की मदद से 25 और फरहान ने 9 गेंद में 2 चौके व 2 छक्के की मदद से 22 रन का योगदान दिया। पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन ही बना पायी।
साल्वन स्कूल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य ने 4 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट लिए, जतिन ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट व जितेश ने 1 ओवर में बिना किसी रन दिए एक विकेट लिया।
साल्वन पब्लिक स्कूल लोनी की टीम 49 रन से मैच जीत लिया, मैन आफ द मैच साल्वन पब्लिक स्कूल के यश को मिला।


