Begin typing your search above and press return to search.
आस्ट्रेलिया के जख्मों पर हार का नमक
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 373 रन बनाकर आस्ट्रेलिया के सामने 430 रन का असंभव लक्ष्य रख दिया

केपटाउन। आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ के बॉल टेम्परिंग में दोषी पाए जाने और उनपर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाये जाने के जख्मों पर दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन रविवार को 322 रन की करारी पराजय का नमक छिड़क दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 373 रन बनाकर आस्ट्रेलिया के सामने 430 रन का असंभव लक्ष्य रख दिया।
तमाम आलोचनाएं झेल रही आस्टेलियाई टीम 107 रन पर ढ़ेर हो गई।
दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत से चार मैचों की सीरिज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
Next Story


