आजाद पब्लिक स्कूल की सलोनी शर्मा ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीoएo) परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विद्यालय में सम्मान समारोह रखा गया
बुलंदशहर आज शनिवार को आजाद पब्लिक स्कूल की 22 वर्ष की उम्र में सलोनी शर्मा ने प्रथम प्रयास में चार्टर्ड एकाउंटेंट (सी0ए0) परीक्षा पास करके इतिहास रच दिया

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर आज शनिवार को आजाद पब्लिक स्कूल की 22 वर्ष की उम्र में सलोनी शर्मा ने प्रथम प्रयास में चार्टर्ड एकाउंटेंट (सी0ए0) परीक्षा पास करके इतिहास रच दिया। विद्यालय में सलोनी शर्मा को सम्मानित करने के लिये सम्मान समारोह रखा गया।
विद्यालय में सलोनी शर्मा व उनके पिता विपिन कुमार शर्मा को मंगल टीका लगा कर स्वागत किया गया। इस सम्मान समारोह के आयोजन पर सलोनी शर्मा नेष् विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं से समकक्ष अपने विचार व्यक्त करते हुऐ बोला की मैंने बाइस (22) वर्ष की आयु में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सी0ए0) का कोर्स पूरा किया है मैनें अपने सी0ए0 का सफर 2017 में शुरू किया था और 2023 में सी0ए0 बनने में कामयाबी मिली। मेरे तीन विषयों में साठ से ज्यादा अंक आए है।
12वीं के बाद मैनें ठान लिया था कि मुझें सी0ए0 ही बनना है 12वीं के तुरंत बाद जून 2017 में सी0ए0 सी0पी0टी0 पास किया और 2023 में 458 अंक के साथ फाइनल पास किया। मेरा मानना है कि हमे अपने भविष्य के बारे में सोचकर हमेषा बड़ा सोचना चाहिए।
खुद पर भरोसा होना किसी भी बड़ी से बड़ी चुनौती को भी सफलता के साथ पार करने में हमारी मदद हमेषा करता है इसलिए अपनेआप पर विष्वास होना बहुत जरूरी है। अपने आप को इस सफर के दौरान मैने स्वतः प्रेरित रखने का पूरा प्रयास किया साथ ही मेरे पापा ने मुझे प्रेरणा देने में कोई कमी नहीं छोड़ी और मुझे सपोर्ट करते रहे।
इस मौके पर उनके पिता विपिन शर्मा ने विद्यालय को कामयावी का श्रेय दिया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमेन वासिक आजाद ने जिले,विद्यालय एवं अपने माता पिता का नाम रोषन करने पर सलोनी शर्मा को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी और सलोनी शर्मा को मिठ्ठाई खिलाकर,फूलों का गुलदस्ता एवं 5,000/- (रू पाँच हजार) का चैक देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नितेश कुमार सिंह जी ने सलोनी शर्मा को उनके उज्जवल भविष्य की कामना दी। उक्त समारोह के आयोजन में आजाद पब्लिक स्कूल के समस्त अध्यापकों का विषेष योगदान रहा।


