Begin typing your search above and press return to search.
सलमान ने आमिर के साथ की पुरानी तस्वीर साझा की
'दबंग' स्टार सलमान खान ने अपनी और आमिर खान की एक पुरानी तस्वीर साझा की है।

मुंबई | 'दबंग' स्टार सलमान खान ने अपनी और आमिर खान की एक पुरानी तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने आमिर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। सलमान ने शनिवार को ट्विटर पर एक पुरानी तस्वीर साझा की। जिसमें वह और आमिर खान नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं लाल सिंह चड्ढा।"
Happy birthday Laal Singh Chaddha @aamir_khan pic.twitter.com/rGUeoq5ZjH
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 14, 2020
गौरतलब है कि आमिर खान शनिवार को 55 साल के हो गए। वह फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो पंजाब में चल रही है।
यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। इसमें करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं।
Next Story


