सलमान मेरे बेटे जैसे: धर्मेंद्र
दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र का कहना है कि सुपरस्टार सलमान खान उनके लिए हमेशा बेटे जैसे रहेंगे

मुंबई। दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र का कहना है कि सुपरस्टार सलमान खान उनके लिए हमेशा बेटे जैसे रहेंगे।
धर्मेद्र ने शुक्रवार को अपने फार्म हाउस से सलमान के साथ कुछ तस्वीरें ट्वीट की। इसमें दोनों अभिनेता एक-दूसरे का हाथ पकड़े तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं।
सलमान के साथ 'प्यार किया तो डरना क्या' में नजर आ चुके धर्मेद्र ने ट्वीट किया, "फार्म में तुम्हारे अचानक आने ने मेरे दिल को गहराई से छू लिया। सलमान खान तुम मेरे लिए हमेशा बेटे जैसे रहोगे।"
Deeply touched by your surprise visit to the farm today... you will always be a son to me @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/2DSEObQYSR
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) December 29, 2017
धर्मेद्र इन दिनों 'यमला पगला दीवाना : फिर से' की शूटिंग में व्यस्त हैं। 'यमला पगला दीवाना' के तीसरे संस्करण में कृति खरबंदा, सनी देओल और बॉबी देओल जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
इस बीच, सलमान 'रेस' फ्रेंचाइजी के तीसरे संस्करण में दिखेंगे।


