अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी सलमान की 'किक 2'
सुपरस्टार सलमान खान अभिनीत फिल्म 'किक 2' अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान अभिनीत फिल्म 'किक 2' अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। प्रोडक्शन कंपनी नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के आधिकारिक एकाउंट ने ट्विटर पर 'किक' फ्रेंचाइजी के सीक्वल की रिलीज की तारीख की घोषणा की।
ट्वीट के अनुसार, "इंतजार खत्म हुआ। शैतान वापस आ गया है! सलमान खान अभिनीत साजिद नाडियाडवाला की 'किक 2' क्रिसमस 2019 को रिलीज होगी।"
The wait is over! #DEVILisBACK!! #SajidNadiadwala’s Kick 2 starring @BeingSalmanKhan releases Christmas 2019. @WardaNadiadwala pic.twitter.com/UentECm1Tz
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) February 7, 2018
फिल्म के अन्य विवरण का खुलासा होना बाकी है।
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित वर्ष 2014 की फिल्म 'किक' में सलमान, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और जैकलिन फर्नाडीज जैसे सितारे थे। यह फिल्म 2009 की तेलुगू फिल्म 'किक' और तमिल फिल्म 'थिल्ललंगडी' का आधिकारिक रीमेक थी।


