कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद ने दिया चौंकाने वाला बयान
कांग्रेस के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डॉ. बीआर आंबेडकर हॉल में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्रों से सीधे संवाद किया

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डॉ. बीआर आंबेडकर हॉल में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्रों से सीधे संवाद किया। इस संवाद के दौरान उन्होनें कुछ ऐसा कहा जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरु हो गई है।
सलमान खुर्शीद ने ट्रिपल तलाक पर छात्रों को जागरूक किया और छात्रों के तीखे सवालों का भी बेबाकी से जवाब दिया। लोकिन इक सवाल के जवाब पर सलमान खुर्शीद घिर गए हैं। यहां एक छात्र के सवाल के जवाब में उन्होंने कह दिया कि कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के दाग लगे हैं। मैं कांग्रेस का नेता हूं। इस नाते मुसलमानों के ख़ून के यह धब्बे मेरे अपने दामन पर भी हैं।
आपको बता दें कि एएमयू के निलंबित छात्र आमिर मिंटोईने सलमान खुर्शीद से पूछा कि कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के जो धब्बे हैं, इन धब्बों को आप किन अल्फ़ाज़ों से धोना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में सलमान खुर्शीद ने आमिर मिंटोई के लगाए हुए इल्जामों से बचते हुए ना चाहते हुए भी यह कह गए की कांग्रेस का नेता होने के नाते मुसलमानों के ख़ून के यह धब्बे मेरे अपने दामन पर हैं।
इस स,वाल के जवाब में सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के दाग लगे हैं और छात्रों से इतनी अपील की कि आप गुज़रे हुए वक्त से सबक सीखो। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप आगे इस बात का ख्याल रखो कि जब कभी आप अलीगढ़ लौटकर आओ तो आपको भी अलीगढ़ में सवाल पूछने वाले मिलें।


