फिल्म 'जुड़वां 2' में सलमान खान के कैमियो से इसमें चार चांद लग गए :वरुण धवन
अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि फिल्म 'जुड़वां 2' में सलमान खान के कैमियो से इसमें चार चांद लग गए हैं।
मुंबई| अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि फिल्म 'जुड़वां 2' में सलमान खान के कैमियो से इसमें चार चांद लग गए हैं। सलमान ने शनिवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह निर्देशक डेविड धवन, वरुण धवन, जैकलीन फर्नाडिस और तापसी पन्नू के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'जुड़वां 2'।
वरुण इस फिल्म में राजा और प्रेम के किरदार में नजर आएंगे, जिसे सलमान खान ने 1997 में आई 'जुड़वां' में निभाया था। वरुण ने भी यही तस्वीर ट्विटर पर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जुड़वां 2 और बड़ी हो गई। अब इसमें सलमान खान हैं।"
तापसी भी इस फिल्म की सुपर टीम को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने ट्वीट किया, "और यह हो गया। मैंने जुड़वां 2 का अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की।"इस दौरान जैकलीन ने भी एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, "एक तस्वीर हजारों शब्दों को बयां कर सकती है लेकिन मैं इस पल को बयां करने में सक्षम नहीं हूं। मेरे पसंदीदा लोग मेरे आसपास हैं और इन्होंने मेरे बॉलीवुड के सफर में पहले दिन से मदद की है।"


