जेल पहुंचे सलमान खान, नहीं दी जाएगी अतिरिक्त सुविधाएं
सलमान खान जेल चले गए हैं और उन्हें अतिरिक्त सुविधाएं नहीं दी जाएगी

जोधपुर। सलमान खान जेल चले गए हैं। उनको आसाराम के बैरक में रखा गया है।
Visuals of #SalmanKhan at Jodhpur Central Jail. #BlackBuckPoachingCase pic.twitter.com/Q3NbMqkxhk
— ANI (@ANI) April 5, 2018
राजस्थान की जोधपुर केंद्रीय कारागार के उप पुलिस महानिरीक्षक विक्रम सिंह ने कहा कि फिल्म अभिनेता सलमान खान को जेल में कोई अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जाएंगी।
सिंह ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि जेल के नियमानुसार एक कैदी को जो साधन-सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं वहीं सुविधाएं सलमान को भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने एक सवाल पर कहा कि यदि अदालत से अभिनेता सलमान को कारागार में अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के कोई आदेश मिलता है तभी जेल प्रशासन कोई अतिरिक्त सुविधा देगा।
उन्होंने कहा कि जेल में गर्मी से बचाव के लिए पंखे लगाए गए हैं।जेल में रहने और साफ-सफाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन ने हाल ही सभी टॉयलेट दुरुस्त कराए हैं तो ऐसी कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय एक अदालत ने बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाने के बाद आज केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है जहां उन्हें एसी के बगैर पंखे में ही समय गुजारना पड़ेगा।


