बाल्मीकि समाज के लोगो ने फूंका सलमान खान का पुतला
मोदीनगर सलमान खान के खिलाफ बाल्मीकि समाज के लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है

गाजियाबाद। मोदीनगर सलमान खान के खिलाफ बाल्मीकि समाज के लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। रविवार को लगातार दूसरे दिन समाज के युवाओं ने राजमार्ग पर नारेबाजी कर जाम लगाया और सलमान खान का पुतला फूंका। कोतवाली के सामने करीब आधा घंटा चली नारेबाजी और जाम लगाने के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रही।
इस हुड़दंग के चलते राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। रविवार दोपहर करीब एक बजे बाल्मीकि समाज के दर्जनों युवा कोतवाली के सामने रेलवे रोड पर एकत्र हुए। इन युवकों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया और सड़क के बीच सलमान का पुतला खड़ा कर नारेबाजी शुरू कर दी। करीब पन्द्रह मिनट तक नारेबाजी करने के बाद हाथों में लाठी-डंडे लिए उग्र युवाओं ने सलमान खान के पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी कर रहे युवाओं को सड़क के बीच से हटाने का प्रयास किया किंतु कुछ देर के लिए सड़क से हटने के बाद आक्रोशित युवा एक बार फिर सड़क पर पहुंच गये।
करीब आधा घंटा राजमार्ग पर नारेबाजी और जाम लगाने के बाद युवकों की भीड़ जुलूस के रूप में नारेबाजी करती हुई बस अड्डा होते हुए गुरुद्वारा रोड पहुंच गई। यहां युवाओं का नेतृत्व कर रहे लोगों ने सलमान खान द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी न मांगे जाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। इसके बाद सभी लोग अपने घरों को लौट गए।
राजमार्ग जाम के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनीं तमाशा देखती रही
बाल्मीकि समाज के दर्जनों युवक हाथों में लाठी-डंडे लेकर राजमार्ग पर नारेबाजी कर हुड़दंग मचाते रहे और पास मौजूद कोतवाली के गेट पर खड़े पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनें तमाशा देखते रहे।
इतना हीं नहीं आक्रोशित युवकों ने एक एक कर दोनों ओर यातायात जाम कर दिया और सड़क के बीच खड़े होकर हवा में लाठियां लहराते हुए वाहनों चालकों को धमकाते रहे। इस सब के बावजूद किसी भी पुलिसकर्मी ने उनसे हाइवे से हटने की कहने की जहमत तक नहीं उठाई।
दोपहर युवकों की नारेबाजी के चलते लगा जाम एक बार लगने के बाद देर शाम तक राजमार्ग पर जाम लगा रहा। जाम के चलते तेलमिल गेट से महेन्द्रपुरी गेट तक वाहनों की लंबी कतार लग गई जो देर शाम तक लगी रही।


