सलमान खान साफ करें सीवर, शिल्पा ढोएं मैला
फिल्म अभिनेता सलमान खान व शिल्पा शेट्टी द्वारा उनकी बाल्मीकि समाज पर की टिप्पणी पर अब दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सलमान खान व शिल्पा शेट्टी द्वारा उनकी बाल्मीकि समाज पर की टिप्पणी पर अब दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
शिकायत दर्ज करवाने वालों ने कहा कि सलमान कहते हैं कि मैं......लग रहा हूं। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी कहती हैं मैं ......जैसी लग रही हूं। अपने खूबसूरती, कपड़ों पर गुमान करने वाले फिल्मी सितारों को अब हम न्यौता देते हैं कि वे एक दिन वाल्मीकि परिवार के साथ बिताएं वहीं शिल्पा शेट्टी सिर पर टोकरी रखकर मैला ढोएं तो उन्हें समाज की उस बहन दर्द बता चलेगा जिसे अपमानित नाम से पुकारा जाता है।
मालवीय नगर थाना शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे भाजपा नेता सूरज चौहान ने कहा कि मैं सलमान को उसके जन्मदिन पर रेल के जनरल डिब्बे का टिकट गिफ्ट देता हूं, वे दिल्ली आएं और वाल्मीकि समाज के युवाओं की तरह गंदगी साफ करके देखें तो कहना भूल जाएंगे कि मैं उससे नफरत भूल जाएंगे। शिल्पा अपने सिर पर टोकरी रख मैला ढोकर देखें तो दोबारा अपमानित शब्द नहीं बोलेंगी।
खिड़की गांव के वाल्मीकि समाज के सैकड़ों नागरिकों के साथ सूरज चौहान ने मालवीया नगर थाने में सलमान खान, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा एवं कैटरीना कैफ के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
नाराज लोगों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
खिड़की गांव के तरुण कुमार ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि दलितों का अपमान, छुआछूत बर्दाश्त नहीं होगी। सलमान, शिल्पा के साथ-साथ चैनल भी दोषी है उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो फिर चाहें संसद तक क्यों न लडऩा पड़े।
दलित अधिकारों पर सक्रिय अधिवक्ता रणधीर कुमार लाल ने कहा कि दोनों आरोपी मालवीय नगर, खिड़की के उन परिवारों से पंचायत में आकर माफी मांगे व यूटीवी स्टार्स चैनल, जी ईटीसी चैनल भी समाज की पंचायत में माफी मांगे नहीं तो उनके खिलाफ भी मुकदमा दाखिल कर दलित वर्ग के लोगों के संवैधानिक अधिकारों को लेकर न्यायालय में जाएंगे।


