Begin typing your search above and press return to search.
सलमान की जमानत याचिका पर कल आएगा फैसला
सलमान खान की जमानत याचिका पर बहस पूरी हो गई है और इसपर फैसला कल आएगा

नई दिल्ली। सलमान खान की जमानत याचिका पर बहस पूरी हो गई है और इसपर फैसला कल आएगा। जज ने पूरी बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख दिया है। अब सलमान खान को एक रात और जेल में काटनी पड़ेगी और कल आने वाले फैसले का इन्तजार रहेगा।
Jodhpur Court reserves order till tomorrow on #SalmanKhan's bail plea #BlackBuckPoachingCase pic.twitter.com/WADiYarSRg
— ANI (@ANI) April 6, 2018
कोर्ट में मौजूद सलमान की बहनें अर्पिता और अलवीरा के चहरे उतरे हुए थे। सलमान के वकीलों ने तो पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन जज ने फैसला कल सुनाने की बात कही। जज ने कहा कि उन्हें विचार करने की जरुरत है।
आपको बता दें कि जमानत याचिका की सुनवाई के लिए सुबह सलमान के बॉडीगार्ड शेरा और उनके वकील आनंद देसाई जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे थे।
Next Story


