सलमा शरीफ बनी प्रतिधारक अधिवक्ता
जरुरतमंद व्यक्ति प्रतिधारक अधिवक्ता के पास अपनी समस्या बताकर नि:शुल्क विधिक सलाह एवं सहायता प्राप्त कर सकेंगे, जिनसे वे कोई शुल्क नहीं लेंगे

बेमेतरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (क्स्ै।) के पदेन अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश आनंद कुमार सिंघल के द्वारा आगामी चार माह तक जिला न्यायालय में सलमा शरीफ अधिवक्ता को प्रबंध कार्यालय के प्रतिधारक अधिवक्ता के रुप में नियुक्त किया है।
इस संबंध में प्राधिकरण के सचिव, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 के.पी.सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया कि राष्ट््रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नि:शुल्क एवं सक्षम विधिक सेवा) विनियम 8(10) के दायित्वों के निर्वहन हेतु चक्रानुक्रम के आधार पर चार माह (1 दिसम्बर 2018 से 31 मार्च 2018 तक) में पैनल अधिवक्ता श्रीमती सलमा शरीफ को प्रबंध कार्यालय के प्रतिधारक अधिवक्ता के रुप में तैनात किया गया है।
प्रतिधारक अधिवक्तागण प्रबंध कार्यालय में पात्र लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नि:शुल्क विधिक सलाह एवं सहायता प्रदान करेंगे, जिनका निर्धारित मासिक मानदेय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वहन किया जावेगा। जरुरतमंद व्यक्ति प्रतिधारक अधिवक्ता के पास अपनी समस्या बताकर नि:शुल्क विधिक सलाह एवं सहायता प्राप्त कर सकेंगे, जिनसे वे कोई शुल्क नहीं लेंगे।


