Begin typing your search above and press return to search.
वाहनों की बिक्री अक्टूबर महीने में घटी
देश में वाहनों की बिक्री अक्टूबर महीने में 1.79 प्रतिशत घटकर 2162164 इकाई रह गई। पिछले साल अक्टूबर में यह आँकड़ा 2201489 रहा था।

नयी दिल्ली। देश में वाहनों की बिक्री अक्टूबर महीने में 1.79 प्रतिशत घटकर 2162164 इकाई रह गई। पिछले साल अक्टूबर में यह आँकड़ा 2201489 रहा था।
बिक्री में गिरावट की मुख्य वजह यात्री वाहनों और दुपहिया वाहनों की बिक्री कम होनी रही। दुपहिया वाहनों की बिक्री 2.79 फीसदी घटकर 1750966 और यात्री वाहनों की 0.30 फीसदी गिरकर 279837 इकाई रह गई।
Next Story


