वसूली में लापरवाही रूकेगी वेतनवृद्धि
राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी को निगम आयुक्त ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है।

अंबिकापुर। राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी को निगम आयुक्त ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। एक सप्ताह के भीतर यदि राजस्व वसूली आशानुरूप नहीं हुई तो वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। निगम आयुक्त ने निगम के अभियंताओं को एक सप्ताह के भीतर दस प्रधानमंत्री आवास का निर्माण पूर्ण कराने की भी चेतावनी दी है। निर्माण कार्यो में बरती जा रही कार्रवाई को लेकर भी आयुक्त सूर्यकिरण तिवारी ने अभियंताओं को फटकार लगाई है।
नगर निगम आयुक्त ने शनिवार को निगम के अभियंताओं, राजस्व अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को तलब कर कामकाज में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। निगम आयुक्त ने राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा की तो आशानुरूप राजस्वकर्मियों ने वसूली नहीं की थी। इस पर जमकर फटकार लगाई और एक सप्ताह का समय दिया है। इस अवधि में यदि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली नहीं की गई तो उनके खिलाफ नोटिस जारी कर वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
निगम आयुक्त ने निर्माण कार्यो की भी जोनवार समीक्षा की। निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अभियंताओं को दस दिन के भीतर अधिकांश निर्माण कार्यो का पूरा कराने कहा है। खासकर प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने मॉडल के तौर पर एक सप्ताह के भीतर दस आवास का निर्माण कार्य पूरा कराने कहा है। दो आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने लोक सुराज अभियान के तहत आए आवेदनों के निराकरण समय पर कराए जाने के निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा है कि षिविर लगने से पूर्व सभी आवेदनों का निराकरण करें। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई भी की जाएगी। आयुक्त ने कई अधूरे निर्माण कार्य को लेकर लापरवाह अभियंताओं को चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरे कराने कहा है। बैठक के दौरान कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे, संतोष रवि, विमल सिंह, अशोक सिंह, दुष्यंत बजाज, अमरेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


